काफी अरसे से दिल्ली में डेरा डाले ज्योतिरादित्य सिंधिया आखिरकार मध्यप्रदेश पहुंच ही गए। लोकसभा चुनाव में हार के बाद सिंधिया का मध्यप्रदेश आना टल रहा था। हालांकि बीच में सिंधिया एमपी आए थे लेकिन भोपाल में उनकी कार्यकर्ताओं से आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई थी। अब 11 जुलाई को सिंधिया ऑफिशियल दौरा तय करके भोपाल आए हैं। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर सिंधिया के समर्थक मंत्रियों में इमरती देवी ,मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे। एयरपोर्ट से सिंधिया सीधे विधानसभा रवाना हो गए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने मध्यप्रदेश में सरकार गिराने के सवाल पर कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। वहीं कर्नाटक और गोवा के सियासी ड्रामे पर सिंधिया ने कहा कि बीजेपी सीधे चुनाव नहीं जीत सकती इसलिए सरकार बनाने गिराने की सोचती है। सिंधिया ने दावा किया कि कर्नाटक में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को युवा नेतृत्व की आवश्यकता है। गुरुवार को सिंधिया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और सीएम कमलनाथ के साथ सीएम हाउस में लंच भी करेंगे।