बंदूक और तमंचा लेकर डिस्को करने वाले खानपुर के विधायक कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन को बीजेपी से हमेशा के लिए निष्कासित किया जा सकता है। गौरतलब है कि विवादित वीडियो और बयानों के कारण पहले ही पार्टी से तीन महीने के लिए निष्कासित चल रहे विधायक चैम्पियन का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वे हाथों में बंदूक लिए और मुंह में तमंचा दबाए डांस करते नजर आ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीजेपी हाई कमान ने मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दी और विधायक की पुरानी करतूतें भी बतााईं। फिर क्या था अमित शाह ने विधायक को तत्काल पार्टी से बाहर करने का फरमान सुना दिया है। सुना है कि विधायक चैंपियन की असली मुश्किलें पार्टी से निकाले जाने के बाद शुरू होंगी। उनके वायरल वीडियो की जांच होगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि जिस बंदूक और तमंचे को लहराते हुए विधायक ने डिस्को किया था उसका लाइसेंस है या नहीं है। विधायक के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के मामले भी खुलेंगे और पुराने चिट्ठे खुले तो विधायक जी की लंका लगना तय है।