सिंधिया गुट के मंत्री गोविंद राजपूत ने किए मनमर्जी से ट्रांसफर, कमलनाथ हुए नाराज?

जानकारी मिली है कि सिंधिया गुट के मंत्री गोविंद राजपूत ने परिवहन विभाग में जो ट्रांसफर किए हैं उसको लेकर सीएम कमलनाथ नाराज हैं। सूत्रों के मुताबिक परिवहन विभाग के 17 अधिकारियों का ट्रांसफर किए जाने से सीएम नाराज हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में परिवहन विभाग में ट्रांसफर को लेकर अलग नीति है जिसके तहत परिवहन विभाग के तबादलों पर प्रतिबंध है और बगैर जीएडी यानी सामान्य प्रशासन विभाग से समन्वय किए बिना ट्रांसफर ऑर्डर जारी नहीं किए जा सकते। लेकिन सूत्रों का कहना है कि परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने सामान्य प्रशासन विभाग पर दबाव डालकर नीति में बदलाव करवा लिए। राजपूत ने लॉ एन्फोर्समेंट टीम के ट्रांसफर को नॉर्मल ट्रांसफर में शामिल करवा लिया और 17 अधिकारियों के तबादले कर दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव पीसी मीणा को बुलाकर डांट लगाई क्योंकि ये ट्रांसफर ऑर्डर मीणा ने ही जारी किए थे। ये भी जानकारी मिली है कि सीएम से इस मामले की शिकायत पीडब्लूडी मंत्री सज्जन वर्मा ने की थी क्योंकि उनके इलाके के एक अधिकारी का ट्रांसफर उनकी मर्जी के खिलाफ कर दिया गया था। इस पूरे मामले के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश में सिंधिया गुट के मंत्रियों की सरकार से टकराहट फिर उजागर हो गई है।

(Visited 43 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT