मध्यप्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के चौथे दिन चमगादड़ को लेकर बवाल मचा। दरअसल प्रदेश में बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने सरकार को घेरने की कोशिश की और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने ट्रिपिंग के लिए चमगादड़ों को जिम्मेदार बताया है। भार्गव के इसी बयान के बीच वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कुछ टिप्पणी की जिसे असंसदीय मानते हुए बीजेपी के विधायक भूपेंद्र सिंह ने आपत्ति ली और मंत्री से क्षमा याचना की मांग की। बीजेपी के दूसरे विधायकों ने भी जमकर हंगामा किया। भारी शोर-शराबे के बीच अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उस टिप्पणी को सदन की कार्रवाई से विलोपित करने के आदेश दिए। वहीं बीजेपी के नेता गौरीशंकर बिसेन ने चमगादड़ वाले मामले को बहुत छोटी और हास्यास्पद बात बताया। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चमगादड़ों की समस्या पूरे प्रदेश की समस्या नहीं है बल्कि भोपाल के एक इलाके में है जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।