शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

लूट मची है पूरे प्रदेश में

कांग्रेसी गिट्टी लूट रहे हैं , रेत खनिज लूट रहे हैं ।
शराब की नदियां बह रही हैं ।

कांग्रेस सरकार कर्ज माफ नहीं कर रही हैं

बेरोजगारों को भत्ता नहीं दे रही हैं

कांग्रेस के नेता ट्रांसफर पोस्टिंग में लोगों को लूट रहे हैं ।

बच्चों की छात्रवृत्ति नहीं मिल रही ।

माताओं बहनों को प्रसूति का पैसा नहीं मिल रहा ।

एक्सीडेंट, कन्या विवाह और अंतिम संस्कार के पैसे तक रोक दिए गए हैं ।

किसान बर्बाद हो गया है , उसे फसल का मुआवजा नहीं मिल रहा है ।

कर्जा माफी नहीं हुई , बोनस भी नहीं दिया गया ।

सिर्फ लूट मची है कौन के पास कितना हिस्सा जाए इस पर लड़ाई चल रही है ।

कोई आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ प्रदर्शन होते हैं ।

कांग्रेस के मंत्री उमंग सिंगार के खिलाफ कांग्रेसियों ने ही प्रदर्शन कर दिया है ।

आदिवासी नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा है, उनके पुतले जल रहे हैं अपशब्द बोले जा रहे हैं ।

इन कांग्रेसियों ने प्रदेश को बर्बाद और तबाह कर दिया है ।

कांग्रेस में कुछ भी चल रहा है, कांग्रेस का जो हो ना हो वो सोनिया गांधी जी जाने लेकिन कांग्रेस से प्रदेश को बचाने का हम संकल्प ले रहे है ।
कांग्रेस में कोई अंतर्विरोध थोड़ी है सब बाहर विरोध है ।

अंदर थोड़ी सब बाहर ही चल रहा है ।

कोई ग्वालियर में बोल रहा है , कोई भोपाल में बोल रहा है , कोई धार झाबुआ में बोल रहा है ।

काहे का अंतर्विरोध ???

सारी चीजें सामने हैं ।

कौन सरकार चला रहा है यह साफ होना चाहिए ।

मैडम सोनिया गांधी आप साफ करें कौन असली मुख्यमंत्री है ?

किसके हाथ में सत्ता सूत्र है ?

अवैधानिक रूप से कौन सरकार को प्रभावित कर रहा है ?

उनका झगड़ा वो जानें कम से कम हमारे प्रदेश को तो बख़्श दें।

हम 11 तारीख से प्रदेशस्तरीय आंदोलन का शंखनाद कर रहे हैं , उसके बाद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में स्थिति अनुरूप आंदोलन करेगी ।

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT