सड़क पर खड़े होकर बांट रहे लोन छिंदवाड़ा के सत्कार चौराहे का मामला पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में सड़क पर खड़े होकर लोगों को 15 लाख के लोन का लालच देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि सत्कार तिराहे पर खड़े 3 युवक आधार कार्ड और पेन कार्ड के आधार पर 15 मिनिट मैं 15 लाख रुपये लोन दिलाने का दावा कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आशीष मोड़घरे, आशीष पाटिल और वीरेंद्र कुमार को थाने लाया गया जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि यदि युवको ने लोगो से प्राइवेट कम्पनी से लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है तो उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा।