बेटी बचाओ अभियान के तहत मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के रौशनपुरा तिराहे पर धरना दिया। शिवराज के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस धरने में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की। भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में पिछले दिनो एक मासूम बालिका के साथ रेप और हत्या के मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने को लेकर भी शिवराज ने नाराजगी जताई। इसके अलावा कोलार के चीचली गांव में मासूम की हत्या के मामले में पुलिस की लापरवाही और प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने भी प्रदेश सरकार पर अपराधों पर अंकुश लगा पाने में नाकामी का आरोप लगाया। गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान ने काफी पहले बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की थी और मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई और रेप और मर्डर के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग करते हुए चीफ जस्टिस को पत्र लिखने का अभियान भी चलाया था।