बुधवार को एमपी विधानसभा में बीजेपी को उसके ही दांव से जमीन सुंघाने वाले सीएम कमलनाथ को लोग राजनीति का रजनीकांत कहने लगे हैं। जिस तरह फिल्मों में रजनीकांत अपने हैरतअंगेज एक्शन्स से दर्शकों को चकित कर देते हैं कुछ इसी तरह कमलनाथ ने अपने राजनैतिक एक्शन से बीजेपी के लोगों के अलावा सियासी दिलचस्पी रखने वाले लोगों को भी चकित कर दिया। जो बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की धमकी दे रही थी उसी के विधायकों को तोड़कर कमलनाथ ने साबित कर दिया कि केंद्रीय राजनीति में ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी उनकी पकड़ काफी अच्छी है और अभी बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं को उनसे सीखने की जरूरत है। गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय राजनीति में भी कमलनाथ की छवि संकटमोचक की रही है। जो भूमिका अमित शाह बीजेपी के लिए अभी निभा रहे हैं वह भूमिका कमलनाथ कांग्रेस के लिए कई सालों से निभाते चले आए हैं। यूपीए सरकार में भी कमलनाथ के फ्लोर मैनेजमेंट की तारीफ होती थी और यही कारण है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर मैनेज करना कमलनाथ के लिए कोई कठिन काम नहीं है। बीजेपी के नेता अपनी खीझ मिटाने के लिए कुछ भी कहें लेकिन उन्हें भी लग रहा है कि उन्होंने कमलनाथ को आंकने में गलती कर दी है।