भारत ,हिंदुस्तान और इंडिया कहने को तो एक ही देश के अलग-अलग नाम हैं लेकिन इन नामों में ही देश की अलग-अलग पहचान भी छिपी है। इंडिया वो देश है जहां पर दो केले का बिल 442 रुपए चार्ज किया जाता है। जी हैं 40 रुपए में दर्जन भर मिलने वाले केलों का दाम प्रति केला 221 रुपए किसी यूरोपियन कंट्री का नहीं है बल्कि अपने इंडिया का है। मामला चंडीगढ़ का है जहां पर एक फाइव स्टार होटल में रुके अभिनेता राहुल बोस ने जब दो केले मंगवाकर खाए तो होटल ने उसका बिल 442 रुपए चार्ज किया। राहुल ने ये बिल अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं होते। हालांकि जानकारी के मुताबिक होटल प्रबंधन इस बिल को जायज ठहरा रहा है वहीं चंडीगढ़ के एक्साइज और टैक्स डिपार्टमेंट ने मामले की इन्क्वारी के आदेश दिए हैं।