अगर कुछ कर गुजरने की ललक औऱ खुद पर पूरा विश्वास हो तो अकल्पनीय बातें भी जिंदगी की हकीकत बन जाती हैं.. ऐसी ही कहानी है सनावद की रहने वाली वैष्णवी गंगराड़े की जिन्होंने सीएस की परीक्षा में पूरे भारत में 14 वीं रैंक ला कर पूरे सनावद का नाम रौशन किया है…. वैष्णवी एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं वहीं उनकी मां बबीता गंगराड़े अध्यापिका है…. वैष्णवी अपनी सफलता का क्रेडिट माता पिता और गुरुजनों को देती हैं। सीएस की परीक्षा में सफलता का राज बताते हुए वैष्णवी ने कहा कि सफल होने के लिए एक दिन में 8 से 10 घंटे लगातार पढ़ाई करनी पड़ती है…