बेगमगंज के तहसील कार्यालय में आज क्षेत्र के बेरोजगार युवकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीणाम घोषित करानें की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली गई थी जिसकी भर्ती के लिए पीईबी [PEB] ने शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी और परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन के माध्यम से फरवरी और मार्च 2019 में परीक्षा दी थी। जिसका परीक्षा परिणाम एमपीटीईटी [MPTET] ने परिणाम घोषित नहीं किया है। जिससे सभी परीक्षार्थी परीणाम के इंतजार में है और आक्रोषित है। उक्त मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम शिक्षित बेरोजगार युवकों ने तहसीलदार मोर्य को ज्ञापन सौंपा।