अब सिरोंज को भी जिला बनाने की मांग, गुस्से मे आई जनता

विदिशा जिले के सिरोंज विधानसभा इलाके में आजकल लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है दरअसल लोग सिरोंज को जिला बनाने की मांग पर अड़े हुए हैं। सिरोंज के लोगों ने सरकार से मांग की है कि सिरोंज को जल्द से जल्द जिला बनाया जाये। इसके अलावा लोगों ने सिरोंज विधानसभा इलाके के लटेरी शहर को चाचौड़ा जिले में जोड़ने का विरोध किया है। इस बात को लेकर भी सिरोंज के लोग आक्रोशित हैं। गौरतलब है कि चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने सीएम कमलनाथ से मिलकर चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग की थी। इसके बाद सिंरोंज को जिला बनाने की मांग भी तेज हो गई है। शुक्रवार को भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा सहित कई संगठनों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर सिरोंज को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं गई तो लोग उग्र आंदोलन किया जाएगा

(Visited 159 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT