मध्यप्रदेश में हाल ही के घटनाक्रम के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम कमलनाथ के करीबियों पर केंद्र का शिकंजा कस सकता है और केंद्रीय एजेंसियों जैसे इन्कम टैक्स, ईडी वगैरह की कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक खुद सीएम कमलनाथ भी इस संभावना से वाकिफ हैं इसलिए उन्होंने अपने खास अधिकारियों की मीटिंग लेकर विधायकों के कामकाज के संबंध में फीडबैक लिया और पूर्ववर्ती सरकार के दौरान हुए घोटालों और उन पर हुई अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकारी भी ली। जानकारों का कहना है कि ईंट का जवाब पत्थर से देने की तर्ज पर सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी के नेताओं के घोटालों और काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा मंगवाकर रखने की कवायद शुरू कर दी है कि अगर केंद्र की तरफ से कमलनाथ और उनके करीबियों पर कोई कार्रवाई होती है तो उसके जवाब में बीजेपी के नेताओं पर ईओडब्लू और लोकल पुलिस के जरिए कार्रवाई की जा सके।