सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात मान ली है। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर को मेट्रोपॉलिटन बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक लैटर सीएम कमलनाथ को लिखा था जिसमें ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाने की मांग की थी। सिंधिया ने लिखा था कि भोपाल और इंदौर के साथ ही ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाए। सिंधिया ने लिखा था कि दिल्ली की काउंटर मैगनेट सिटी के रूप में ग्वालियर को डेवलप किया गया था और मेट्रोपॉलिटन घोषित होने से इलाके के विकास को और भी गति मिलेगी। इस लेटर के बाद अब जानकारी के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने सिंधिया की यह मांग मान ली है और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन एरिया घोषित किया जाएगा।