MP के गृह मंत्री बाला बच्चन के गृह ग्राम में बलवा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के गृह ग्राम बडवानी जिले के राजपुर में दो पक्षों में विवाद का मामला गरमा गया है। बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम सोनी ने खुद पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए भूपेंद्र ठाकुर और हिमांशु सहित आठ लोगो के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। वहीं दूसरे पक्ष के हिमांशु ठाकुर ने इसे राजनैतिक रंजिश करार देते हुए ओम सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। राजपुर पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ओम सोनी के मुताबिक वे अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में अभिषेक करके तभी हाथियारों से लैस होकर ठाकुर परिवार के लोगों ने उन पर तलवार से हमला किया इसके बाद भूपेंद्र ठाकुर हिमांशु ठाकुर अपने साथियो के साथ ओम सोनी के घर पहुंचे जहां उन्होंने ओम सोनी के बेटे पर भी वार करने की कोशिश की लेकिन वो भी बच कर निकल गया ओम सोनी के घर पर लगे सीसीटीवी में घर पर हुई घटना कैद हो गई। यही नहीं इन्ही लोगो ने विकास कुशवाह नामक युवक पर भी हमला किया जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं घटना में दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुँच ओम सोनी सहित अन्य लोगो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले हिमांशु ठाकुर ने खुद को बजरंग दल का जिले का सहसंयोजक बतया और पूरे मामले को राजनेतिक रंजिश बताया। वहीं इस मामले में एसपी ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच के आदेश दिए हैं।

(Visited 135 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT