महाकाल सेना की भव्य कावड़ यात्रा बड़ी संख्या में शामिल हुए भक्त डीजे की धुनो पर नाचे कांवड़िये
बालाघाट जिले की चावल नगरी वारासिवनी में महाकाल सेना ने कावड़ यात्रा निकाली। गोंडी टोला स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ शिव पार्वती मंदिर से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई।मंदिर में सुबह विशेष पूजन अर्चन के बाद भगवान शिव की आरती की गई।जिसके बाद कावड़ यात्रा जागेश्वर मंदिर के लिए रवाना हो गई। पिछले साल इस कावड़ यात्रा को निकाले जाने की शुरुआत हुई थी। इस बार कांवड़ यात्रा के दूसरे साल में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पैदल कांवड़ लेकर निकले। नपा अध्यक्ष विवेक पटेल,पार्षद संदीप मिश्रा विक्की एडे,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख,राष्ट्रीय बजरंग दल से दिनेश छोटू बिसेन,सहित बड़ी संख्या में महाकाल सेना के पदाधिकारी व स्थानीय भक्तजन शामिल हुए।डीजे पर बजते भगवान भोलेनाथ के भजनों की धुन के साथ-साथ यात्रा में लगते हर-हर महादेव के नारों से चांवल नगरी गुंजायमान रही।नगर के दीनदयाल चौक,जयस्तंभ चौक नेहरू चौक सहित मुख्य मार्गो से होते हुए कावड़ यात्रा जागेश्वर शिव मंदिर पहुंची।जहा यात्रा में शामिल भक्तजनो द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया।जिसके बाद शिवजी की आरती कर महाप्रसाद का वितरण किया गया।
वारासिवनी से मनीष हेड़ाऊ की रिपोर्ट