हरेली के त्योहार के दौरान मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित हरेली उत्सव के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला… जहां किसान पुत्र कहलाने वाले सीएम भूपेश बघेल ने गेड़ी पर अपना कौशल दिखाया…सीएम भूपेश ने कुशल आदिवासी की तरह गेड़ी पर चढ़कर नृत्य किया… वहीं मौजूद लोगों ने तालियों से सीएम बघेल का स्वागत किया…