होशंगाबाद और एमपी के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में हो रही जोरदार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। भारी बारिश के कारण होशंगाबाद के पास काजरी नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिसके काऱण नागपंचमी के लिए नागद्वारी जा रहे सैकड़ों तीर्थयात्री फंस गए। आपको बता दें कि पचमढ़ी के पास बने नागद्वारी में नागपंचनी को पूजा के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं। सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच लगभग बीस किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ियों से होकर पैदल यात्रा की जाती है। इसी यात्रा के बीच में काजरी नदी आती है जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुष तीर्थयात्री फंस गए। वन विभाग और प्रशासन के अमले ने जिप्सी गाड़ियों और रस्सों की मदद से इन तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया आप भी देखिए वीडियो किस तरह से तीर्थ यात्री नदी के बीच फंसे हुए हैं और प्रशासन का अमला अपनी जान जोखिम में डालकर इन्हें बचाने में जुटा हुआ है।