रायसेन-भोपाल से जबलपुर मार्ग हुआ बंद।
नेशनल हाईवे 12 पर बरेली के पास बारना नदी के पुल पर आया पानी।
दोनो तरफ बाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी।
बरगी बाँध के गेट खुलने से बारना नदी के पुल पर आया पानी।
उदयपुरा,बरेली के नर्मदा नदी के किनारे बसे गाँव मे अलर्ट जारी।
प्रसाशन किसी भी स्थिति से निपटने को मुस्तेद।
रायसेन कलेक्टर खुद रखे है हालातों पर नजर।
अजय गोहिल, रायसेन।