मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में एक्टिव हो गई हैं। उमा के इस कमबैक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है वहीं सूत्रों के मुताबिक शिवराज खेमे में हड़कंप की स्थिति है। पिछले लगभग पंद्रह सालों से मध्यप्रदेश में बीजेपी की राजनीति में शिवराज वन मैन शो चला रहे थे और उमा भारती परिदृश्य से गायब थीं। एमपी में बीजेपी को खड़ा करके सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में उमा भारती की अहम भूमिका रही है लेकिन कुछ उमा के मिजाज और कुछ तत्कालीन परिस्थितियों के चलते शिवराज को सत्ता मिल गई और उसके बाद शिवराज ने लगभग तेरह सालों तक एकछत्र राज किया। लेकिन अब उमा भारती ने केंद्र की राजनीति से किनारा कर लिया है औऱ एक बार फिर एमपी में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। वहीं शिवराज सिंह चौहान एमपी की राजनीति से बाहर निकलकर पूरे देश में बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रहे हैं। कभी एमपी छोड़कर नहीं जाने का दावा करने वाले शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ इसलिए सांसद का चुनाव नहीं लड़ा था कि उन्हें प्रदेश की राजनीति से बाहर होना पड़ेगा। वहीं अब उमा के एक्टिव होने से शिवराज के वन मैन शो में खलल पड़ने की संभावना बनती नजर आ रही है। उमा की एंट्री से जहां शिवराज के विरोधी नेताओं की बांछें खिली हुई हैं वहीं शिवराज कैम्प में खलबली देखी जा रही है।