एमपी के सीएम सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। कमलनाथ के साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा, मंत्री पी सी शर्मा भी उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की पहचान बाबा महाकाल से है। सीएम ने कहा कि महाकाल मंदिर परिसर को व्यवस्थित रूप से बनाने की आवश्यकता है और इसके लिए सरकार ने 300 करोड़ की योजना बनाई है। सीएम ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन से उज्जैन की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।