साइंस दिनों दिन तरक्की करता जा रहा है और इसी कड़ी में अब एक नई खुशखबरी हार्ट के मरीजों के लिए है। अभी तक इनसानों को इनसानों का हार्ट ट्रांसप्लांट किया जाता था लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि 3 साल के भीतर इनसानों के सीने में जानवर का हार्ट ट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। ब्रिटेन के डॉक्टर्स ने ये दावा किया है। ब्रिटिश डॉक्टर टेरेंस इंग्लिश का कहना है कि शूकर का दिल आकार और अन्य विशेषताओं में इनसानी दिल से काफी मिलता जुलता है। अगर ये रिसर्च सफल रहती है तो अब इनसानों को शूकर के दिल के जरिए नई जिंदगी दी जा सकेगी। आपको बता दें कि डॉक्टर टेरेंस इंग्लिश ने ही 40 साल पहले दुनिया का पहला सफल हार्ट ट्रांसप्लांट किया था। डॉ. इंग्लिश की ये रिसर्च इसलिए भी इंपोर्टेंट है क्योंकि दुनियाभर में हार्ट के मरीजों की तादाद बढ़ रही है और हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए हार्ट का इंतजार कर रहे लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है। भारत के लिहाज से भी ये रिसर्च काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में हार्ट पेशेंट की संख्या दुनिया भर में सबसे ज्यादा है।