पन्ना में एक बाघ ने बीच सड़क में गाय का शिकार किया। इस घटना को वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जानकारी के मुताबिक शिकार मझगवां रोड पर दरेरा मोड़ के पास बाघ ने गाय पर हमला किया और फिर उसे घसीटकर जंगल के भीतर ले गया। काफी देर तक बाघ गाय को नोच नोच कर खाता रहा। जब एक बाघ गाय को खाने के बाद चला गया तो वहीं गाय के बाकी बचे हिस्से को खाने के लिए दूसरा बाघ भी पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम हाथियों पर सवार होकर मौके पर पहुंची। टीम ने इन बाघों को मेन रोड से जंगल के भीतर की तरफ खदेड़ दिया। हालांकि बाघों के गाय को मारने की घटना के बाद आसपास के गावों में दहशत का माहौल है