दिग्गी खेमे के इस कांग्रेस विधायक ने कर दी कमलनाथ सरकार की बुराई

मध्यप्रदेश में सरकार और मंत्रियों से कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी एक बार फिर खुलकर सामने आई है। दिग्विजय सिंह समर्थक विधायक केपी सिंह कक्काजू ने खुलकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है। पिछोर विधायक केपी सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि अब जनता कांग्रेस के साथ नहीं है। कक्काजू ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भी जमकर हमला बोला- उन्होंने कहा कि – राहुल गांधी हमारी पार्टी के अध्यक्ष थे लेकिन वो भी चुनाव हार गए। सिंधिया भी चुनाव हार गए, इससे ये संदेश गया कि अब पब्लिक कांग्रेस के साथ नहीं है। कक्काजू ने कमलनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा में किसी तरह से सरकार बन गई लेकिन इसका बहुत बड़ा दबाव प्रशासनिक विभागों में नहीं बन पाया। कक्काजू ने प्रदेश में लूट- खसोट और भ्रष्टाचार का वातावरण होने का संगीन आरोप भी लगाया है। आपको बता दें कि केपी सिंह लगातार छह बार से पिछोर से विधायक चुनकर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं और इस बार भी मंत्री बनने की उम्मीद पाले हुए हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने की नाराजगी अक्सर जताते रहते हैं। पिछोर की सभा में भी केपी सिंह की यह नाराजगी साफ दिखाई दी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर दिसंबर में पंचायत के चुनाव हुए तो लोकसभा की तरह कांग्रेस का पत्ता साफ हो जाएगा।

(Visited 72 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT