शाजापुर जिला प्रशासन और नगर पालिका के अमले ने गुरुवार को शहर के आधा दर्जन से अधिक जर्जर मकान दुकानों को धराशाई किया। नगर पालिका टीम ने जेसीबी से नई सड़क क्षेत्र में बने जर्जर मकान और दुकानों को तोड़ा। जिन्हें पूर्व में नोटिस जारी किए थे। इसके बाद गुरुवार को उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की गई। नगरपालिका की कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। कार्रवाई के दौरान नपा सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित सहित नगर पालिका का अमला मौजूद रहा। बता दें कि बारिश में शहर के अनेक जर्जर मकान धराशाई हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक शाजापुर में ओर भी मकान जर्जर है जिन्हें चिन्हित किया गया है और उन्हें भी तोड़ने की कार्यवाही की जाएगी