रायसेन का विदिशा और सागर से से सड़क संपर्क टूटा
बारिश के कारण टापू बना रायसेन कई जिलों से टूटा सड़क संपर्क पाराशरी नदी पर आया 4 फीट पानी
कल सुबह से हो रही तेज बारिश से रायसेन का विदिशा और सागर से से सड़क संपर्क टूटा।विदिशा मार्ग पगनेश्वर पुल पर आया दो फिट पानी।बहीं बेगमगंज और राहतगढ़ के बीच पाराशरी नदी पर आया 4 फिट तक पानी।
रायसेन बना इस समय टापू।दोनो तरफ लगी बाहनों की लंबी लंबी कतारें।कल सुबह से हो रही है जिले में तेज बारिश।रायसेन की पाश कॉलोनी शीतल सिटी में लोगों के घरों में भराया पानी।बहीं निचली बस्तियों के
घरों में भी भराया पानी।प्रशाशन पूरी तरह मुस्तेद,कलेक्टर खुद ले रहे है जानकारी।
रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
।