हिट हो रहा है शर्माइन के सोफे वाला फेविकोल का एड, जानिए किसने बनाया

ऐसा बहुत ही कम होता है कि किसी प्रोडक्ट का एड इतना पॉपुलर हो जाएकि लोग उस एड को ही सोशल मीडिया पर शेयर करने लगें। लेकिन फेविकोल के लगभग हर
विज्ञापन ने लोगों को ऐसा करने पर मजबूर किया है। इस बार भी फेविकोल ने अपने 60 साल पूरे होने के जश्न में जो नया एड लॉन्च किया है वो भी उसके बाकी एड्स
की तरह ही बहुत पॉपुलर हो रहा है। लोग इस विज्ञापन के जरिए फेविकोल की पिछले 60 साल की यात्रा को भी देख पा रहे हैं। एड में दिखाया गया है कि एक सोफे ने
अपने जीवनकाल के दौरान किस तरह शर्माइन से लेकर मिश्राइन और उसके बेटे और बेटी और फिर बंगालन के घर तक का सफर तय किया लेकिन टूटा नहीं क्योंकि इमें
वह खास एड्हेसिव लगा हुआ था। अब आपको बताते हैं कि इस एड को बनाने के पीछे किसका दिमाग है। फेविकोल कंपनी के लिए शुरू से विज्ञापन बनाते आ रही कंपनी
ओगिल्वी के एग्जिक्यूटिव प्रेसिडेंट पीयूष पांडे इसके साथ शुरू से जुड़े हैं। पीयूष पांडे और उनकी टीम ने ही 1997 में फेविकोल के लिए पहला एड बनाया था जिसमें पंच
लाइन दम लगा के हइशा काफी हिट हुई थी। इसके बाद ओगिल्वी, पीयूष पांडे और फेविकोल की बॉंडिंग बढ़ती गई और अब ये नया एड भी ओगिल्वी के जरिए पीयूष पांडे
और उनकी टीम ने तैयार किया है। 21 अगस्त को लॉन्च हुआ फेविकोल का ये विज्ञापन आते ही टीवी और सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसको अपने सोशल
मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर रहे हैं।

(Visited 122 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT