मध्यप्रदेश में कांग्रेस का चीफ बनने की कतार में ढेरों नेता लगे हैं। कांग्रेस का लगभग हर तीसरा पदाधिकारी खुद को पीसीसी अध्यक्ष की दौड़ में बता रहा है। पिछले कई दिनों से पीसीसी अध्यक्ष पद को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया, कभी दिग्विजय सिंह कभी अजय सिंह, कभी बाला बच्चन कभी गोविंद सिंह के पीसीसी अध्यक्ष बनने की चर्चा तेज हो जाती है। अब इस कड़ी में ताजा नाम जुड़ गया है जीतू पटवारी का। हालांकि खुद जीतू पटवारी ने भी कई बार सीधे-सीधे तो नहीं लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से खुद की दावेदारी पीसीसी चीफ के लिए जताई थी लेकिन अब जीतू के नाम को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह का भी सपोर्ट मिल गया है। जानकारी के मुताबिक पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग की है। लाखन सिंह का कहना है कि जीतू युवा है और इसके कारण वह पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाएंगे। अब देखना है की पीसीसी अध्यक्ष के नाम के लिए पहले से ही दिग्गजों के नाम पर कलह का शिकार एमपी कांग्रेस में एक और दावेदार पैदा होने के बाद क्या स्थिति बनती है।