MP में कलेक्टरों को बत्ती देगी कमलनाथ सरकार?

मध्यप्रदेश के कलेक्टरों ने भी पुलिस अधीक्षकों यानी SP के समान अपनी गाड़ियों में भी रंगबिरंगी बत्ती लगावाने का अधिकार मांगा है। कलेक्टर्स ने कार्मिक विभाग के जरिए यह प्रस्ताव मुख्य सचिव के पास भिजवाया है। कलेक्टरों का कहना है कि कई बार कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम को कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान बगैर बत्ती की गाड़ी में जाने पर भीड़ पहचान नहीं पाती और मारपीट या दुर्वय्वहार की घटनाएं हो जाती है। कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम को पुलिस विभाग के अधिकारियों के समान ही लाल, नीली या सफेद बत्ती लगाने का अधिकार देने की मांग पहले भी कार्मिक विभाग के जरिए गृह विभाग में भेजा गया था लेकिन यह प्रस्ताव खारिज हो गया था अब इसे कार्मिक विभाग के जरिए सीधे मुख्य सचिव एसआर मोहंती के पास भेजा गया है। आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक भूकंप, बाढ़, भू स्खलन, तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं या मानव निर्मित किसी आपदा के प्रबंधन में लगे अमले को अपने वाहनों में बत्ती लगाने का अधिकार है और इसका फायदा उठाकर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने लॉ-एंड-ऑर्डर संभालने के लिए अपनी गाड़ियों में बत्ती लगवा ली थी। अब कलेक्टर, एडीएम और एसडीएम स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बत्ती मांगी है। माना जा रहा है कि प्रदेश में IAS बनाम IPS की लड़ाई के चलते सरकार कलेक्टरों को भी बत्ती दे सकती है।

(Visited 170 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT