कमलनाथ सरकार के मंत्री आरिफ अकील ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर निशाना साधा है। शिवराज के विधानसभा इलाके बुधनी में पहुंचे आरिफ अकील ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले शिवराज साधना बैंक का हिसाब दें फिर बाद में किसी और से हिसाब मांगें। आरिफ अकील ने कहा कि शिवराज के घर में बैंक खुली थी। आरिफ अकील के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में ज़बानी ज़ंग तेज होने की आशंका जताई जा रही है।
बाइट – आरिफ अकील कैबिनेट मंत्री, म.प्र.