देवास कोतवाली पुलिस ने मारूती वैन और बुलेरो में भरकर लेकर जा रही शराब पकड़ी है. पुलिस ने मारूती वैन से 5 पेटी देशी शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा. वहीं बुलेरो से 3 पेटी शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा,,,, पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है. जब्त दोनों शराब की पेटियां शहर के दो अलग-अलग शराब ठेकेदारों की है. यह शराब अवैध तरीके से ढाबों और होटलों पर सप्लाई होने जा रही थी, इससे यह साफ प्रतीत हो रहा है शराब ठेकेदार ही होटलों और ढाबों पर अवैध शराब का विक्रय करवा रहे है. पुलिस द्वारा शराब ठेकेदार के दो वाहनों से बड़ी मात्रा में शराब पकडऩे को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है. आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदारों के द्वारा इस तरह अवैध परिवहन करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है. शराब ठेकेदार के कर्मचारी रोज इसी तरह चार पहिया वाहन से शहर के होटलों और ढाबों पर सप्लाई करते है,अब आबकारी विभाग को इस बात की जानकारी नहीं हो यह बात तो गले नहीं उतरती है.