ये तस्वीर जो आप देख रहे है,ये रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के गढ़ी की है। जहाँ करीब 80 से 100 बच्चे बस की छत पर बैठकर स्कूल जाने को मजबूर हैं…. और ये सब तमाशा रायसेन जिले के परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी की आँखों के सामने हो रहा है… 8 दिन पहले भी यही नजारा देखा गया था और एक बार फिर इन स्कूली बच्चों को बस की छत पर बैठकर स्कूल जाते देखा गया… कहने को तो यह परिवहन अधिकारी हैं मगर इनके द्वारा आज तक ओवरलोड बसें हों, स्कूल बस हो, या स्कूल वैन हो, किसी की चेकिंग तक नहीं की जाती है… और इनको इस लापरवाही से कोई फर्क नही पड़ता…. ऐसी लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता….