मध्यप्रदेश में आदिवासियों के नेता के रूप में पहचान बनाने में जुटे जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के नेता और कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा पिछले कई दिनों से कांग्रेस सरकार से नाराज चल रहे हैं। अलावा ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जयस का उम्मीदवार उतारने की चेतावनी भी दी है वहीं बुधवार को आदिवासी सम्मेलन में भी अलावा ने सरकार से नाराजगी जताई। खास बात ये है कि इस सम्मेलन में कांग्रेस सरकार के चार मंत्रियों को भी शामिल होना था लेकिन कोई नहीं पहुंचा। बाद में हीरालाल अलावा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश के आदिवासी कांग्रेस सरकार से खुश नहीं हैं। अलावा ने ये भी कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो झाबुआ में कांग्रेस के खिलाफ जयस का उम्मीदवार उतारा जाएगा।
बाइट – हीरालाल अलावा कांग्रेस विधायक