भिंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त, युवक की पाइपों से मारपीट का एक ओर वीडियो वायरल, कटिंग करा कर लौट रहे युवक की बदमाशों ने की जमकर मारपीट, युवक नीतू यादव ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने की मारपीट, कोतवाली थाना क्षेत्र के इटावा रोड की घटना, कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर घटना, पुलिस ने युवक की फरियाद पर चार आरोपियों विकास राजावत, रवि राजावत, रिंकू राजावत व विजय सिंह मास्टर पर किया मामला दर्ज, देर रात वाट्सअप ग्रुप के विबाद में युबक की लाठी डंडो से पिटाई का वीडियो आया था सामने।