प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर जहां एक और इतिहास रचा है… वहीं इस इतिहास को गणेश उत्सव के दौरान गणेश उत्सव समिति में बखूबी दिखाया है… रायसेन के उदयपुरा में श्री गणेश उत्सव समिति के छोटे छोटे बच्चों ने गणेश जी को मोदी गणेश का आकार दिया है… जो सनातन धर्म का भगवा बस्त्र पहने हुए है और जम्मू कश्मीर में हटाई गई धारा 370 का पाठ पढ़ाते हुए दिख रहे है… बहीं समिति सदस्यों का कहना है कि धारा 370 का श्री गणेश भी गणेश पूजन से हुआ है और गणेश जी बुद्धि के दाता हैं… गणेश जी ने ही मोदी जी को बुद्धि दी और धारा 370 हटाकर इतिहास रच दिया… यही संदेश गणेश उत्सव की झांकी में दिया जा रहा है….