मध्यप्रदेश में सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में हाल ही में गठित हुई आदिवासी मंत्रणा परिषद में प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार को जगह नहीं मिली है। इस परिषद में कमलनाथ अध्यक्ष हैं इसके अलावा मंत्री ओमकार मरकाम को उपाध्यक्ष बनाया गया है। परिषद में कांग्रेस के विधायकों को सदस्य बनाया गया है और खास बात ये है कि कई बार पार्टी से नाराजगी जता चुके जयस के सदस्य और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते हीरालाल अलावा को भी सदस्य बनाया गया है लेकिन आदिवासी नेता और मंत्री होने के बावजूद वन मंत्र उमंग सिंघार को जगह नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि हाल ही में दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयानबाजी करने और अनुशासनहीनता करने के कारण उमंग सिंघार को परिषद से बाहर रखा गया है।