लगता है सीएम कमलनाथ अब अपने मंत्रीमंडल में जोड़तोड़ करने जा रहे हैं…. जिस प्रकार पिछले कई दिनों से कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम का कमलनाथ ने अपनी चतुराई से पटाक्षेप करा दिया है… उसी प्रकार अब कमलनाथ अपने मंत्रीमंडल का विस्तार भी कर सकते हैं… कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम कमलनाथ अब विवादित मंत्री उमंग सिंघार को मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखाकर वेटिंग पर चल रहे जयस नेता डॉ. हीरालाल अलावा को जगह दी जा सकती है… वहीं कई बार खुद को मंत्री बनाने की मांग कर चुके सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया को भी मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है… विवाद में मंत्री उमंग सिंघार का समर्थन करने वाले मंत्रियों पर भी सोनिया गांधी की तिरछी नजर चल सकती है… जिसके चलते भाजपा से दो—तीन विधायकों को तोड़कर और कांग्रेस में शामिल करवाकर उन्हें मंत्रीपद से नवाजा जा सकता है… अब देखना होगा कि अपनी हर चाल में खुद को चाणक्य साबित करने वाले सीएम कमलनाथ कैसे भाजपा के विधायकों को साधकर 5 साल सरकार चलाने का सपना पूरा कर पाते हैं….