देवास में रविवार सुबह से हो रही बारिश के कारण जिले के अधिकतर नदी नालों में उफान आ गया है… भारी बारिश के कारण हाटपिपलिया के कालीसिंध नदी में पानी बढ़ जाने से हाटपिपलिया टप्पा मार्ग बंद हो गया है… वहीं सोनकच्छ अमला ताज मार्ग भी महू नदी में उफान के चलते ठप पड़ा हुआ है…. आपको बता दे सबसे ज्यादा दिक्कत तब बढ़ गयी जब नादरा गांव के गणेश मंदिर में गांव के लोग आरती करने पहुंचे थे… लेकिन नाले में पानी बढ़ जाने के कारण सभी श्रद्धालु घंटो तक फंसे रहे…. जब नाले का जलस्तर कम हुआ तब जा कर सभी अपने घर पहुंच सके….