मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 9 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 7 करोड़ तिरेपन लाख की लागत से सुभाष तिराहे से इंदिरा गांधी चौराहा तक रोड पर डामरीकरण, डिवाइडर, पुलियों एवं इलेक्ट्रिक पोल के शिलान्यास के साथ ही महिला सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों एवं जनता का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करते हैं। निवेदक- संजीव सिंह कुशवाह संजू, विधायक भिण्ड
आपके नगर आगमन पर नगर पालिका परिषद भिंड आप सभी का हार्दिक वंदन अभिनंदन व स्वागत करती है- श्रीमती कलावती वीरेंद्र मिहोलिया- नगर पालिका अध्यक्ष, रामनरेश शर्मा- नगरपालिका उपाध्यक्ष, सुरेंद्र शर्मा- मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त पार्षद गण आम जनों से अपील है कि जल ही जीवन है जल बचाएं। पेड़ों से वर्षा, वर्षा से अन्न, अन्न ही जीवन है, इसलिए पेड़ बचाएं और पेड़ लगाएं। समस्त करों का भुगतान नियत समय पर करें। घरों का कूड़ा कचरा कूड़ा दान व कचरा वाहन में ही डालें। नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने में सहयोग प्रदान करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटी है तो कल है। नगर पालिका द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण में वृक्षों को सम पोषण संरक्षण व संवर्धन प्रदान करें। धन्यवाद