एक तीर से दो निशाने लगाना, मुख्यमंत्री कमलनाथ का नया ट्वीट यही काम कर रहा है. इस ट्वीट में कमलनाथ ने रोड सेफ्टी के तहत लगाए गए नए जुर्माने पर तो निशाना साधा ही है. देश में लगातार बढ़ ही आर्थिक मंदी पर भी चुटकी ली है. सीएम का ट्वीट है कि सड़क हादसों को रोकना और लोगों की जान की हिफाजत हम भी चाहते है पर यह भी देखना चाहिये कि जुर्माना अव्यवाहरिक ना हो, लोगों की क्षमता के अनुरूप हो,भारी मंदी का दौर चल ही रहा है. केंद्र सरकार जुर्माने की राशि पर पुनर्विचार करे और लोगों को राहत प्रदान करे. हम भी इसका अध्ययन करवा रहे हैं.