भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है…मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरी सरकार रेत के खेल में लगी है… उन्हें इतनी बड़ीं प्राकृतिक आपदाऐं कुछ नहीं लगतीं… एक भी मंत्री खेतों का मुआयना करने नहीं गया.. खेतों में किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है… और हुजूर—ए—आला एयरकंडीशन रूम में बैठकर हवा—हवाई के सपने दिखा रहे हैं…