अलीराजपुर शहर के हाटगली में श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर 14-15 सितंबर की दरमियानी रात में… चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर नगदी और चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया… दुकानदार के हिसाब से नगदी और अभूषण सहित करीब ढाई से 3 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है…. वहीं अलीराजपुर पुलिस मामले की जाँच में जुट चुकी है… और सीसीटीवी की मदद से छानबीन की जा रही है।