खत्म हुआ डकैत बबली कौल का खौफ

7 लाख का इनामी डकैत बबली कोल, और उसका साथी लवकेश मारा गया. बबली कोल के अलावा लवकेश पर भी एक लाख अस्सी हजार रुपए का इनाम था. आपको बता दें कि बबली कोल का आतंक मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में फैला हुआ था. सतना पुलिस ने दोनों डकैतों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया है. बताया जा हा है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 35 राउंड फायर किए. डकैतों की ओर से 16 राउंड गोली चलाई गई.
पुलिस के दावें से उलट दूसरा एंगल ये है कि फिरौती की रकम के बंटवारे को लेक दोनों गिरोह में झगड़ा हुआ और फिर गैंगवा में बबली कोल को उसके साथी ने ही गोली मार दी. न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम डेस्क.

(Visited 59 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT