पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को धक्का लगा रहे ये शख्स खुद इस थाने के टीआई हैं. जिन्हें गश्त पर जाने से पहले रोज इसी तरह गाड़ी को धक्का लगाना पड़ता है. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि ये उस थाने का हाल है जो प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन के गृह नगर यानि कि राजपुर में आता है. इस गाड़ी को सुधारने के लिए कई बार आला अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लिहाजा हालात ये हैं कि गश्त पर या किसी अन्य कार्रवाई पर जाने से पहले टीआई पूरे स्टाफ समेत हर रोज गाड़ी को धक्का लगाते हैं. गाड़ी स्टार्ट होती है उसी के बाद कार्रवाई आगे बढ़ती है. अब अगर गृह मंत्री के गृह नगर में ये हाल है तो फिर पूरे प्रदेश में क्या हालात होंगे. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.