बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा, आपदा प्रबंधन दल ने किया दौरा

अधिक बारिश और बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने केंद्रीय दल शुक्रवार को राजगढ़ आया . राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली संदीप पौण्डरिक के नेतृत्व में अधिकारियों का यह दल सुबह 10 बजे राजगढ़ पहुंचा . अधिकारी दोपहर बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गए. कलेक्टर निधि निवेदिता ने बताया कि सारंगपुर में कालीसिंध नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से तकनीकी दल आया था. जिसने मुआयना कर पुल के मरम्मत जैसे कार्य के संबंध में अपनी रिपोर्ट दी . रिपोर्ट आने पर इस समस्या का स्थाई निराकरण किया जाएगा. और किसानों के मकान तेज बारिश के चलते गिर चुके थे उनका भी मुआयना किया गया. न्यूज लाइव एमपी डेस्क के लिए आगर मालवा से
रहमान कुरैशी की रिपोर्ट

(Visited 66 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT