इन दिनों अवैध उत्खनन करने वाले माफिया बेखौफ होकर उत्खनन कर रहे हैं, लेकिन इन पर प्रशासनिक कसावट नहीं हो रही है .रेत माफिया में अवैध रेत का परिवहन जारी है . मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए रेत से भरे 4 डंफर लाडकुई चौकी क्षेत्र अंतर्गत नयापुरा में पकड़े गए .इसकी सूचना माइनिंग अधिकारी सीहोर को दी गई जिसके बाद माइनिंग अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए चारो डंफरो को कृषि मंडी लाडकुई लाकर खड़ा कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई. न्यूजलाइवएमपी के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट