नावि संध का जल सत्याग्रह अगले 4 दिनों के लिए टला

तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में चल रहे नाविकों ने भूख हड़ताल जारी रखते हुए जल सत्याग्रह को अगले 4 दिनों के लिए टाल दीया है. आज सांसद नंदकुमार सिंह चौहान धरना स्थल पर पहुंचे और नाविकों से अधिकारी एवं सरकार से चर्चा करने के लिए समय मांगा है. जिसके बाद जल सत्याग्रह को टाल दिया गया है. पिछले 2 माह से नाव के परिचालन एवं घाट पर लगने वाली दुकानों का व्यवसाय बंद होने के बाद से नाविक संघ ने पिछले 6 दिनों से एनएसडीसी गेट पर आंदोलन किया जा रहा है. जिसमें गुरुवार को नाविकों ने जल सत्याग्रह की चेतावनी प्रशासन को दी थी. और अब सांसद चौहान ने नाविकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन ने बात नहीं मानी तो वह खुद भी इस आंदोलन में शामिल होकर नाविकों की बात को बुलंद करेंगे.न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 63 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT