नवरात्रि के पावन पर्व पर बुधनी केे प्रसिद्ध देवीधाम मां विजयासन सलकनपुर में श्रद्धालुओं का मेला लगने लगा है… प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे…. मगर नवरात्रि पर श्रद्वालुओं की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है… हर साल नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर पर प्रतिदिन बड़़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं…. और विशेष पूजा अर्चना करते हैं… इस मंदिर की ख्याति काफी दूर दूर तक है…. यहां भक्त जो भी मनोकामना करते है वह पूरी होती है…. मंदिर को लेकर अनेक किवदंतियां हैं जो सभी भक्तों का विश्वास माता पर लगातार बढ़ाती हैं… सभी भक्तों की आस्था और विश्वास का केन्द्र यह मंदिर काफी पुराना है….