सरकार ने भले ही तीन तलाक पर कानून बना दिया हो लेकिन अब भी लोगों में इसका खौफ नहीं दिख रहा है … ताजा मामला यूपी के बांदा का है…. जहां पत्नी से रोटी जल जाने पर शौहर ने पहले तो पत्नी की पिटाई की उसके बाद तीन तलाक कानून का उल्लंघन करते हुए तलाक दे दिया… बांदा की रहने वाली 30 वर्षीय महिला इशरत कायनात ने एएसपी के पास अपनी तीन साल की बेटी और छह साल के बेटे के साथ पहुंच कर तलाक का कारण बताया… जिसके बाद एएसपी लाल भरत कुमार पाल भी हैरान हो गए… महिला का आरोप है कि 14 सितम्बर को खाना पकाते समय गलती से एक रोटी जल गई…. जिसके बाद उसकी ननद और ससुर ने उसके साथ मार-पीट की और फोन कर उसके शौहर शब्बीर को बुलाया… जिसके बाद शौहर ने मार-पीट कर दोनों बच्चों के साथ तीन तलाक बोलकर इशरत को घर से बाहर कर दिया… पीड़िता अब घर से निकाले जाने के बाद किराए के मकान में रह रही है… वहीं पीड़िता की बात सुनने के बाद एएसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए… और आश्वासन दिया है कि महिला को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा…