मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का शिवराज सरकार पर निशाना

शिवराज सरकार में जितनी भी इंवेस्टर्स समिट हुईं क्या उसमें सिर्फ एमओयू साइन हुए. उससे आगे बात नहीं बढ़ी. कम से कम प्रदेश के मौजूदा सीएस सुदी रंजन मोहंती की बात सुनकर तो ऐसा ही लगता है. जो इंदौर में होने वाली इन्वेस्टर समिट 2019 का जायजा लेने पहुंचे थे. जब उनसे सवाल हुआ समिट में एमओयूज को लेकर तब उनका जवाब था कि जब तक इन्वेस्टमेंट न हो एमओयूज का कोई मतलब नहीं है. इस समिट में उन्हीं इन्वेस्टर्स से चर्चा होगी जो प्रदेश में इन्वेस्ट करने में सही मायने में रूचि रखते हों.

(Visited 52 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT